बरोटीवाला थाना में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है जिसमे कार सवार पति-पत्नी में पत्नी की मृत्यु हो गई है वही पति गंभीर रूप से घायल हो गया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रंजीत कुमार निवासी दशोरा माजरा उम्र 36 ने बरोटीवाला थाना में सूचना दी की उसके गांव के युवक संजीव कुमार ने उसे मोबाइल पर सूचना दी कि उसके चाचा ताराचंद की अल्टो गाड़ी का एक्सीडेंट अम्बकानाला के नजदीक हुआ है और उनकी गाड़ी खाई में जा गिरी है जब वह मौके पर पहुंचा तो कार सवार ताराचंद व उसकी पत्नी कमला देवी नाले में गिरे हुए थे दोनों पति पत्नी बेहोश पड़े हुए थे ताराचंद के सिर में चोट लगी थी व कमलादेवी के सर बाजू टांगों में चोट लगी हुई थी जिसके बाद उन्हें गाड़ी में डालकर इलाज के लिए ईएसआई कांठल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने कमला देवी को मृत घोषित कर दिया वह ताराचंद का इलाज किया जा रहा है
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बरोटीवाला श्यामलाल ने बताया कि दसोरामाजरा के नजदीक अम्बका में सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें महिला की मौत हो गई है व कार चालक घायल है जिसपर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है