भारत जैसे देश में कुछ लोग आज भी बेटियों का होना अभिशाप मानते हैं. यमुनानगर की शिवपुरी कॉलोनी में रहने वाली मोनिका को उसका पति इसलिए छोड़कर चला गया क्योंकि उसके यहां तीन बेटियों ने जन्म लिया और बेटा ना होने की वजह से वह दूसरी महिला के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगा जिसके यहां एक बेटा पैदा हुआ. बेटा पैदा करने वाली महिला ने पहले तो मोनिका के पति को ब्लैकमेल किया और उसके बाद मोनिका को परेशान करने लगी, उसके खिलाफ थाने में शिकायतें देने लगी, कहने लगी कि वह अपने पति से तलाक ले ले. इसी डिप्रेशन में आकर मोनिका ने फरकपुर थाना में गुहार लगाई तो कोई आश्वासन नहीं मिला,जिसके चलते मोनिका ने फरकपुर थाना में ही जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिसके चलते थाना फरकपुर के पुलिस कर्मचारियों ने मोनिका को ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल में दाखिल कराया जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रहे हैं.
वहीं पर गंभीर हालत में पड़ी है मोनिका ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा कि उसको लगातार उसके पति के साथ रह रही एक महिला परेशान कर रही है जिसको लेकर उसने डिप्रेशन में आकर जहर खा लिया.
वहीं पर मोनिका की सास ने रो-रोकर बताया कि वह उसकी लाडली बहू है और उसके पास तीन बेटियां हैं, लेकिन उसका पति किसी और महिला के साथ चक्कर है, जिसके पास एक बेटा भी है और वह दोनों ठीक-ठाक रह रहे थे, कुछ दिन पहले ही वह महिला हमें ब्लैकमेल करने लगी और हमारे खिलाफ शिकायतें देने लगे जिसके चलते मेरी बहू थाने में गई और उसने वहां पर जहर खा लिया.
सिविल हॉस्पिटल में इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उनके पास एक महिला आई थी जिसने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था और उसकी टेस्ट लेकर भेज दिए हैं, रिपोर्ट आने तक ही साफ जाहिर होगा की महिला ने जहरीला पदार्थ खाया है या नहीं. वही डॉक्टर का कहना है कि उसका ट्रीटमेंट किया जा रहा है.
– वहीं थाना प्रभारी फरकपुर शीला बनती का कहना है कि उनके थाना परिसर में किसी महिला ने कोई जहर नहीं खाया है मोनिका नाम की शिकायत उन्हें थाना गांधीनगर से प्राप्त हुई थी उसी के चलते वह थाना में आई थी लेकिन उसने थाना परिसर में कोई जहरीली वस्तु नहीं खाई है। मोनिका का कहना है कि सर्वजीत और बार-बार उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रही है लेकिन पुलिस प्रशासन से उसे न्याय की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है जिसके चलते आज उसने थाना परिसर में जाकर जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया है
उसके पति के साथ रह रही महिला उसके भाइयों को झूठे रेप केस में फसाने का डर दिखाती है, उसका कहना है कि वह बार-बार उसे तेजिंदर से तलाक लेने के लिए भी दवाब बना रही है, उसने इसकी शिकायत गांधीनगर पुलिस स्टेशन में की हुई है लेकिन अभी तक पीड़ित को पुलिस प्रशासन से न्याय नहीं मिला है
ReplyForward |