फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी के पवन अस्पताल की हैं जहां पर बृहस्पतिवार की देर शाम इलाज के दौरान हुई एक महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया और अस्पताल पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप लगाए। मृतका फ़रीदाबाद के झाड़सेतली गांव की वाली रहने थी जिसे बुधवार को पित्त की थैली में पथरी की शिकायत के बाद अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भर्ती करवाया गया था । आरोप है कि डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन भी कर दिया लेकिन उसे ऑपरेशन के बाद आईसीयू में रखा गया और किसी को उससे मिलने नहीं दिया गया । आज जब उसकी तबियत बिगड़ी तो पवन अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया ओर कहा कि जो भी रुपए लगेंगे वो देंगे लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी । पीड़ित परिवार अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग कर रहा है।
वहीं इस संबंध में जब अस्पताल के डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद मरीज के हार्ट में दिक्कत हुई जिसके चलते उसकी मौत हो गई।।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और अब इस मामले में शिकायत का इंतजार कर रही है । पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
ReplyReply allForward |