यमुनानगर में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कष्ट निवारण समिति की बैठक ली। बैठक में 16 शिकायतें सुनी गई जिनमें से 14 का मौके पर ही निस्तारण हो गया। मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि जनता को धक्के न खाने पड़े इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाए। जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ी हमारे देश का मान सम्मान में गौरव है हरियाणा की धरती तो खिलाड़ियों की धरती है। इस मामले में जांच चल रही है रिपोर्ट आने के बाद ही इस में अगली कार्रवाई होगी ।हम खिलाड़ियों के साथ है।वही हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे आरोपों के बारे मैं सवाल किया गया कि पिछले दिनों महिला कोच के पिता ने मंत्री संदीप सिंह को हटाने की मांग की थी और उन्होंने कहा था कि सरकार बेटियों के प्रति संवेदनशील नहीं है।उनकी बेटी पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया था। इस पर मंत्री ने कहा कि इस मामले की भी जांच चल रही है सरकार की ओर से निष्पक्ष जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक यह बात है कि हमारी सरकार महिलाओं और बेटियों के प्रति पूरी संवेदनशील है ।
