Tuesday , September 17 2024

पानीपत में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई तीन पीड़िताओं से मिलने पहुंची महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया

महिला की हत्या और 3 महिलाओ के साथ सामूहिक दुष्कर्म के पीड़ितों से महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया घटना के करीब एक हफ्ते बाद मिलने पहुंची। रेनू भाटिया पहले उस दर पर पहुंची जहां अपराधियों ने पहली वारदात को अंजाम दिया था और फिर सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई तीनों महिलाओं से उनके घर पर मिलने पहुंची और परिवार के लोगों को हौसला देते हुए सारी घटना के बारे में तीनों महिलाओं से अकेले कमरे में बैठकर बात की। रेनू भाटिया ने पीड़ितों को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही इस मामले को लेकर पुलिस कप्तान को जांच तेज करने के आदेश देगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने का काम करेगी। पीड़ितों से मिलने के बाद महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने पानीपत के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एसपी अजीत सिंह शेखावत के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की।

प्रेस वार्ता के दौरान रेणु भटिया ने कहा कि महिला की जान गई और ऐसा बताया गया की वह लीवर और किडनी प्रॉब्लम से जूझ रही थी उस महिला के साथ आरोपियों द्वारा एक दो थप्पड़ बाजी की उसके पति ने बताया दहशत से वह नीचे गिरी और उसकी मृत्यु हुई। वही लोग उसका मोबाइल लेकर फरार हुए और पूछने पर पता चला कि यह कैसे कंफर्म है कि जो इसके घर में आए थे वही लोग वहां पर रेप करके गए हैं उन तीन महिलाओं का तब पता चला कि जो इस व्यक्ति की मोबाइल की लोकेशन महिलाओं के घर पर पाई गई तीनों महिलाओं से अकेले में महिला पुलिस के सामने हमने बात की इसमें हमने किसी भी पुरुष को अंदर नहीं आने दिया तीनों महिलाओं ने हमसे खुलकर बात की अपनी बात को रखा और आइडेंटिफिकेशन के नाम पर वह केवल एक व्यक्ति को जानती है जिसके बारे में वह कहती है कि वह एक डेढ़ महीना पहले भी आया था शरीर से वह मोटा व्यक्ति था पहले भी उसने मुंह पर नकाब रखा था आज भी मुंह पर नकाब में आया था।

पुलिस की इन्वेस्टीगेशन कि जब बात पूछी गई और बताया गया मुझे की चार व्यक्ति बाइक पर थे और किसी एक कैमरा में गांव के बाहर यह चीज आई है परंतु ना बाइक का नंबर क्लियर आया है और ना ही उनका फेस क्योंकि वहां लाइट नहीं थी अंधेरा था। उस जगह पर उसके बाद उनका कोई सुराग अभी तक नहीं मिला एसपी साहब से पर्सनल बात करने पर डीएसपी साहब हमारे साथ थे इसी निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि इस कार्रवाई को तेज कर दिया जाए परिवार दहशत में है उनकी सुरक्षा की भी बात की गई है कि थोड़ा ध्यान रखा जाए क्योंकि वह धमका कर गया है व्यक्ति एक उन में से अगर तुमने कुछ बताया तो मार दूंगा। इस बात का भी ध्यान रखना है। वहीं घटना के एक हफ्ते बाद पीड़ितों से मिलने के सवाल पर रेनू भाटिया ने कहा कि वह पिछले कई दिनों से बीमार थी इसलिए आने में थोड़ी देरी हुई लेकिन वह एसपी से लगातार इस घटना के बारे में जानकारी ले रही थी।

रेणु भटिया ने बताया कि एक व्यक्ति डेढ़ महीना पहले भी उनके घर पर आया था और वही व्यक्ति तीन लोगों को लेकर इस बार आया इसका मतलब वह व्यक्ति यहां पर रैकी करके गया था कि परिवार में महिलाएं रहती हैं में यही कहूंगी कि पानीपत पुलिस से पानीपत एसपी से महिला आयोग को बहुत उम्मीद है कि वह अब बहुत जल्द इनको पकड़ लाएंगे। ताकि यह दहशत जो बाकी अन्य लोगों में और गांव में और जो मुझे गांव में बताया कि अन्य क्षेत्रों के लोग भी घबराये हुये हैं जो खेतों में रह रहे हैं और इस परिवार को सेफ्ली इस मलिक के पुराने घर में रखा गया है परंतु अन्य लोग जो दहशत में है उन लोगों के साथ कोई अन्य घटना ना घटे सेफ्टी रहे इस बात का पुलिस ध्यान रखें और एसपी साहब से मैं निवेदन करूंगी आपके माध्यम से इस कार्रवाई को और तेज किया जाए।

एसपी अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि हमारी टीम दिन-रात इसी केस में लगी हुई है लेकिन यह एक ब्लाइंड केस हैं इसलिए थोड़ा समय लग रहा है हम लगातार सुराग मिल रहे हैं और कई बार ऐसे कैसे में सस्पेक्ट फरार हो जाते हैं एसपी ने कहा कि मैं आपको अस्वस्थ करता हूं कि हम 100 प्रतिशत इस केस को सुलझाने का काम करेंगे। एसपी ने कहा कि हम महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को बहुत गंभीरता से लेते हैं और मैं आपको भरोसा दिलाता हूं इस केस को भी हम बहुत जल्द सुलझाने का काम करेंगे। एसपी ने बताया कि मामले को लेकर पानीपत की सारी पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स समेत पड़ोसी जिलों की क्राइम टीम में भी इस मामले पर स्टडी कर रही हैं।

अगर पड़ोसी जिलों के सस्पेक्ट मिलते हैं तो उनसे भी हम पूछताछ कर रहे हैं। वहीं सपा ने बताया कि आरोपियों के स्केच भी तैयार करवाए साथी सीसीटीवी फुटेज से हमें काफी इनपुट मिल रहे हैं। एसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में काफी सहायता मिलती है लेकिन इस वारदात को बिल्कुल सुनसान जगह खेतों में अंजाम दिया गया है जहां न लाइट की व्यवस्था है और ना ही सीसीटीवी कैमरा की इसलिए ट्रेसआउट करने में समय लग रहा है लेकिन बावजूद उसके भी हमें काफी इनपुट मिल रहे हैं। जिसके चलते हम जल्द ही इस वारदात का खुलासा करेंगे। वहीं एसपी अजीत सिंह शेखावत ने डेरो पर रह रहे लोगों और उनके मालिकों से खेतों में लाइट व्यवस्था और सीसीटीवी लगाने की अपील की है।

About admin

Check Also

दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?

दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *