गांव कठवाड़ में पोषण पखवाड़ा के दौरान गांव की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व बेटी के जन्म पर कुआं पूजन करवाया गया। पोषण संबंधित कार्यक्रम के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के खानपान के बारे में बताया गया व बेटियों के जन्म पर कुआं पूजन करवाने के लिए भी जागरूक किया गया। गांव की सरपंच हरविंदर कौर ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में महिलाओं को जागरूक किया।
पूर्व सरपंच गुलाब सिंह ने भी महिलाओं को खान-पान का ध्यान रखने के लिए और सरकार व विभाग की ओर से दी जाने वाली सभी जानकारियों पर गौर करके और सरकार की योजनाओं का लाभ भी उठाना चाहिए।
सुपरवाइजर अनु रानी ने मोटे अनाज के फायदे के बारे में महिलाओं को बताया। गर्भवती महिलाओं के खानपान व सरकार की बेटियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर जो भी योजनाएं चल रही हैं, उनको जानकारी दी गई। इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर नीता देवी, गीता देवी, सुनीता, अन्य महिलाओं ने भाग लिया