Breaking News
Haryana News

अपने अधिकारों के प्रति महिलाओं को होना होगा जागरुक – डॉ भूपिंदर कौर

पंचकूला। हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आज राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-1 में बालिका दिवस के उपलक्ष्य में नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय सेक्टर- 1 पंचकूला और राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर -14 के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सेक्टर-1 कॉलेज की प्रभारी प्रचार्या डा. भूपिंदर कौर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटकों की प्रशंसा करते हुए अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे समाज की पितृसत्तात्मक सोच महिलाओं के प्रति पक्षपात का रवैया समाप्त करने की अत्यंत आवश्यकता है, लेकिन उससे पहले सभी महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने प्रति होने वाले अत्याचारों के विरुद्ध आवाज उठानी होगी। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्राओं द्वारा बालिकाओं और महिलाओं से जुड़ी समस्याओं, स्त्री शिक्षा, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा आदि विषयों पर नाटकीय प्रस्तुति दी गई।

इस दौरान निर्णायक मंडल में सेक्टर-14 से डा० अलका शर्मा, माता मनसा देवी राजकीय संस्कृत महाविद्यालय से डा० रेणुका ध्यानी, राजकीय महाविद्यालय से डा० सीमा वर्मा शामिल हुईं। मंच का संचालन मनोविज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डा० ज्योत्सना शर्मा ने किया। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डा० वंदिता शर्मा के साथ वूमेन सैल के अन्य सदस्य प्रो० शीतल, प्रो० पूजा, प्रो० शैलजा, प्रो० रेखा पुनिया, और कुसम मौजूद रहे। सेक्टर-1 के विद्यार्थियों ने नाटक मंचन में प्रथम और तृतीया स्थान हासिल किया। जबकि सेक्टर -14 की प्रतिभागियों ने दूसरा स्थान हासिल किया।

About ANV News

Check Also

Om Prakash Dhankar

धारा-370 की पक्षधर पार्टियों को जड़ से उखाड़ फेंकना है: ओम प्रकाश धनखड

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने अंबाला कैंट विधानसभा पन्ना …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share