लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान हो चुका है। तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। अगले चरण के चुनाव में सिर्फ कुल प्रत्याशियों में से 9 फीसदी महिलाएं चुनावी मैदान में अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रही हैं। इससे पहले दो चरणों के मतदान में भी आधी आबादी की भागीदारी सिर्फ 8 फीसदी थी। लोकसभा चुनाव के दो चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। तीसरे चरण की तैयारियां तेज हो गई हैं। तीसरे चरण के चुनाव का मतदान 7 मई को होगा। इस चरण में कुल 1352 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत दांव पर लगी हुई है। इन उम्मीदवारों में सिर्फ 123 महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही हैं। इनकी यह संख्या तीसरे चरण के कुल उम्मीदवारों का केवल 9 फीसदी है। महिला प्रत्याशियों की कम संख्या चिंताजनक स्थिति को दर्शाती है। इससे पहले प्रथम और द्वितीय चरण के मतदान को मिलाकर सिर्फ 8 फीसदी महिला उम्मीदवार ही मैदान में थीं। दोनों चरणों के कुल 2823 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहे। इनमें महिलाओं की भागीदारी सिर्फ 235 रही।पहले चरण में 135 महिला उम्मीदवार चुनाव के पहले चरण में मैदान में रहीं। वहीं दूसरे चरण की बात की जाए तो इस चरण में 100 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। पहले चरण में कुल उम्मीदवारों की संख्या 1625 रही। वहीं दूसरे चरण में 1198 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।पहले चरण में 135 महिला उम्मीदवारों में से, तमिलनाडु की हिस्सेदारी सबसे अधिक 76 थी। हालांकि यह आंकड़ा राज्य के कुल उम्मीदवारों का सिर्फ आठ प्रतिशत था। दूसरे चरण में केरल में महिला उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक 24 थी।
Tags breaking news daily anv news daily anv news updates daily anv updates daily latest updates daily news daily news for you daily updates daiy news latest news updates Latest Updates News Updates trending news
Check Also
दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?
दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …