अंतर्राष्ट्रीय शुटर साईमा सैयद ने रजत पदक प्राप्त किया*जयपुर । गाजियाबाद में आयोजित ऑल इंडिया शूटिंग चैंपियनशिप – 2023 में राजस्थान के उभरते हुए क्रॉस बॉ शूटर मोहम्मद मुसब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण सहित तीन पदकों पर निशाना साधा। इसी तरह उसकी प्रशिक्षक व अंतर्राष्ट्रीय क्रॉस बॉ शूटर साईमा सैयद ने कड़ी प्रतिस्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त करने में सफलता हासिल की। (Rajasthan News)
क्रॉस बॉ शूटिंग के क्षेत्र में मात्र आठ साल की उम्र में ही ‘वंडर ब्वॉय’ के नाम से मशहूर हो रहे सूर्य नगरी के उभरते हुए निशानेबाज मोहम्मद मूसब ने शानदार निशानेबाजी करते हुए क्रोस बो की ओपन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता जबकि अपने वर्ग की दूसरी स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया। डार्ट स्पर्धा में भी उसने रजत पदक हासिल किया। मोहम्मद मुसब की शानदार निशानेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने अपनी निशानेबाजी के दौरान पहले से बुल पर लगे तीर पर ही एक और निशाना लगाया, जिससे तीर दूसरे तीर के अंदर घुस गया। निशानेबाजी में यह बहुत ही अच्छी स्थिति मानी जाती है और बहुत पारंगत निशानेबाज ऐसा कर पाते हैं।
मोहम्मद मुसब ने इतनी शानदार निशानेबाजी करके भविष्य की संभावनाओं को पंख देने में कामयाबी हासिल की है। मुसब अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपनी प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज साईमा सैयद और अपने परिजनों को देते हैं जिन्होंने यह अवसर उपलब्ध करवाया। (Rajasthan News)
गाज़ियाबाद स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में इंटरनेशनल गेम्स फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड वर्ल्ड की मेजबानी में इस अखिल भारतीय शूटिंग चैंपियनशिप्स का आयोजन किया गया। इसमें एयर राइफल, एयर पिस्टल, क्रोसबो व डॉट सहित विभिन्न शूटिंग स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें देशभर के सैकड़ों निशानेबाजों ने शिरकत की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन माननीय डॉ. अनिल अग्रवाल, राज्य सभा सांसद द्वारा किया गया। जिसमें अनिल समानिया व नरेंद्र शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल जी ने इस अवसर पर कहा कि यह प्रतियोगिता अपने आप मे एक रिकॉर्ड है। इसमें खेल मंत्रालय स्तर पर पूरी सहायता की जाएगी।