Breaking News

धर्मशाला में एक करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से बनने वाले फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का कार्य शुरू 

(विपन शर्मा )-  जिला कांगड़ा के दूसरे सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में एक करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से बनने वाले फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने का कार्य शुरू हो गया है। अस्पताल के दोनों ब्लॉकों में आग की घटनाओं से निपटने के लिए एक मजबूत रक्षा तंत्र विकसित किया जाएगा। इस परियोजना में पहले चरण में फायर वॉर्निंग सिस्टम विकसित करने का कार्य शुरू हो गया है। क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि अस्पताल में आग की घटनाओं से निपटने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और स्मार्ट सिटी परियोजना की ओर से मुहैया करवाई जा रही आर्थिक मदद से एक मजबूत सुरक्षा तंत्र विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1.48 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मुहैया करवा जा रही है। पहली किस्त में 57 लाख रुपये की राशि मिल गई है। वहीं, स्मार्ट सिटी धर्मशाला परियोजना के तहत 28 लाख रुपये की मदद मिलेगी। इससे एक लाख लीटर की क्षमता वाले पानी के टैंक की व्यवस्था की जाएगी।

अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश गुलेरी ने कहा कि फायर वॉर्निंग और फाइटिंग सिस्टम तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फायर वार्निंग सिस्टम में ऑडियो और स्मॉक डिटेक्टर लगाए जाएंगे, जो अस्पताल में आग लगने की जानकारी अस्पताल में ही बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम को तुरंत मिलेगी। इसके अलावा पूरे अस्पताल में पाइप बिछाकर उन्हें अंडरग्राउंड पानी के टैंक के साथ जोड़ा जाएगा। आपात स्थिति में इस पानी का उपयोग किया जाएगा। फायर फाइटिंग सिस्टम बनाने का काम विद्युत बोर्ड और पानी का टैंक बनाने का काम जल शक्ति विभाग को सौंप दिया गया है।

About vira

Check Also

मोबाइल या कंप्यूटर पर ज्यादा समय बिताने से बढ़ती है सर्वाइकल की समस्या

नूरपुर सिविल अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास उपचार करवाने वाला हर तीसरा व्यक्ति …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share