क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के जिला प्रधान विकास कुमार ने बताया कि आज से क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के आह्वान पर प्रदेश के विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगम के लिपिकीय वर्ग द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है।इस हड़ताल में लिपिकीय वर्ग द्वारा विभिन्न विभागों के पोर्टल से संबंधित कार्य पूर्ण रूप से बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा काम है लिपिक से लिया जाता है और उन्हीं की मांगों को दरकिनार किया जा रहा है ।जबकि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में भी हमारी बेसिक पे बढ़ाने की बात कही थी लेकिन अब तक इस पर कुछ नहीं किया गया। हमें मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ रहा है लोगों को हम जानते हैं को इससे परेशानी होगी । सरकार तो हमारी इस मांग के बारे में सोचना चाहिए नहीं तो जब तक सरकार द्वारा इस बारे में कोई कदम नहीं उठाया जाता तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी।आपको बता दे कि आज सभी विभागों के लिपिक हड़ताल पर है।ऐसे में अब देखना होगा कि सरकारी दफ्तरों में ठप काम काज कैसे होगा और सरकार इन्हें कैसे मना पाएगी। वही इस हड़ताल के चलते सभी विभागों में क्लेरिकल स्टाफ की कुर्सियां खाली पड़ी है। जिले में करीब 300 क्लेरिकल कर्मचारी है
