भाजपा मंडल सरकाघाट की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक होटल शिव विलास सरकाघाट में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदेश चंदेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप ठाकुर, संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के अध्यक्ष हीरालाल और भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनकी इस नई जिम्मेदारी पर बधाई दी व अभी से ही आगामी लोकसभा 2024 के चुनावों की तैयारियों में जुट जाने को कहा। सभी मिल-जुल कर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें।
स्थानीय विधायक दिलीप ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत सरकाघाट के बरोट से कार्यक्रम की शुरूआत की है। आजादी के अमृत महोत्सव पर पी.एम. मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली में अमृत वाटिका स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिसमें देशभर के 2,700 नेहरू युवा केंद्रों के सहयोग से मिट्टी एकत्रित की जा रही है, जिसके बाद दिल्ली में अमृत वाटिका की स्थापना की जाएगी। दलीप ठाकुर ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश, मिट्टी को नमन व वीरों को वंदन कार्यक्रम के तहत सरकाघाट क्षेत्र के 110 बूथों से थोड़ी-थोड़ी मिट्टी व चावल के दाने इकट्ठे किए जा रहे हैं, जिन्हें ले जाकर अमृत वाटिका की स्थापना की जाएगी।
यह अभियान 1 सितंबर से आरंभ हो चुका है व 30 अक्टूबर तक है तीन चरणों में चलेगा। प्रथम चरण 1 से 15 सितंबर तक रहेगा। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री राजेन्द्र भुट्टो, भाजपा जिला उपाध्यक्ष के.एल.राणा,भाजपा मंडल महामंत्री पवन ठाकुर और संदीप जसवाल, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, राजेंद्र राणा, नरेश शर्मा, संजय गुलेरिया, निशिकांत और हंशा देवी, सचिव ज्ञानचंद, शकुंतला देवी, जगदीश शर्मा, कल्पना शर्मा, सत्यपाल और वीरेंद्र पराशर, कोषाध्यक्ष प्रकाश पटियाल, कार्यालय सचिव कमलेश नेगी और ओमप्रकाश, प्रवक्ता विनय राणा और हंसराज चंदेल, मीडिया प्रभारी सुनील ठाकुर, राकेश नरयाल और विपन राणा उपस्थित रहे।