महामहिम राज्यपाल के स्पीति दौरे के बीच बीआरओ 108 आरसीसी के कामगारों ने मस्टररोल बहाली की मांग को लेकर चीन अधिकृत तिब्बत से सटे समदो बार्डर में शान्तिपूर्व विरोध रैली निकाल कर अपनी आवाज को बुलंद किया। दरअसल, सीमा सड़क संगठन के 108 आरसीसी में स्पीति के कई स्थानीय लोग मस्टररोल पर बीआरओ में बतौर कामगार तैनात हैं। लेकिन पिछले कुछ अरसे से बीआरओ ने इन कामगारों के नाम से मस्टररोल जारी करना बंद कर दिया है। ऐसे के स्पीति के कई लोग बेरोजगार हो गए हैं।
सोमवार को महामहिम राज्यपाल के स्पीति दौरे के बीच महामहिम राज्यपाल समदो बॉर्डर के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान इन कामगारों ने समदो बॉर्डर स्थित बीआरओ 108 आरसीसी के हेड क़वाटर में शान्तिपूर्वक विरोध रैली निकाल कर अपनी आवाज बुलंद की। कामगारों का कहना है कि उन्हें फिर से मस्टररोल जारी किया जाए। रोजगार ने वंचित होने से उनके घरों में चूल्हे जलना बंद हो गए हैं। रैली के दौरान समदो बॉर्डर में काफी संख्या में पुलिस बल भी Samjh रहा। उधर स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि मामले को लेकर उन्होंने बीआरओ के चीफ इंजीनियर से शिमला में मुलाकात की है। चीफ इंजीनियर ने जल्द समस्या का समाधान निकालने का भरोसा दिया है।