सरकाघाट। डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजकीय महाविद्यालय धर्मपूर मे “इलैक्टोरल लिटरेसी क्लब’ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो० शीतल भोपाल ने किया। जिसमें उन्होंने अपने भाषण के द्वारा विद्यार्थियों को लोकतंत्र में चुनाव के महत्व और इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डा० रमेश चन्द धलारिया थे। जिन्होने चुनाव के महत्व तथा नए मतदाताओं की पंजीकरण प्रक्रिया के साथ सभी को चुनाव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में उप- प्राचार्य डा० रमेश चन्द्र शर्मा व अन्य प्राध्यापक और समस्त विद्यार्थी शामिल थे।
