धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने हैं धर्मशाला में 7 अक्टूबर से लेकर 28 अक्तूबर आईसीसी वन-डे वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने हैं।और 22 अक्टूबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड और 28 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का मैच होगा । धर्मशाला में खेले जाने वाले 4 मैचों की टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है जिसमें 1000, 1250, 2500, 4500, 5500, 7500 अ 12500 रुपए तक के टिकट निर्धारित किए गए हैं। 22 अक्तूबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह व देखते हुए सबसे कम दाम की टिकट ही 1500 रुपए से शुरू होगी। मैच के लिए ऑनलाइन बिक्री के लिए अधिकृत की गई बुक माई शो में इस मैच की टिकट बिक्री जल्द ही शुरू होने की बात कही जा रही है, साथ ही इसमें 1500 रुपए से टिकट बुक होने को दर्शाया जा रहा है। अन्य मैचों की सस्ती टिकट 1000 रुपए दिखाई जा रही है। हालांकि धर्मशाला में 28 अक्तूबर को आस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड मैच के सभी टिकट सोल्ड आऊट बताए जा रहे हैं। और दूसरी तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप मैच के टिकटों की पहली खेप एक घंटे के अंदर ही बिक गई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आईसीसी) के टिकटिंग साझेदार ‘बुक माय शो’ ने इन टिकटों को बिक्री के लिए रखा था। भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच के टिकटों की दूसरी खेप तीन सितंबर को बिक्री के लिए रखी जाएगी और पूरी संभावना है कुछ घंटे के अंदर ही ये टिकट बिक जाएंगे।.
यह पुष्टि नहीं हो पाई कि भारत के मैचों और अभ्यास मैचों के ऑनलाइन बिक्री के लिए कितने टिकट रखे गए थे लेकिन यह पता चला है कि बिक्री भारतीय समयानुसार शाम छह बजे शुरू हुई और एक घंटे के अंदर सभी टिकट बिक गए। बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार,‘‘ आज केवल उन प्रशंसकों के लिए टिकट बिक्री पर रखे गए थे जिनके पास मास्टरकार्ड है। एक व्यक्ति केवल दो टिकट खरीद सकता था और बिक्री शुरू होने के एक घंटे के अंदर सभी टिकट बिक गए।
