Breaking News

आई.जी कॉलेज कैथल में कमर्शियल आर्ट विभाग में मनाया गया वर्ल्ड वाटर डे

आज इंदिरा गांधी (पी.जी) महिला महाविद्यालय ,कैथल में कमर्शियल आर्ट विभाग में ‘वर्ल्ड वाटर डे’ के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | यह  प्रतियोगिता  सेव वाटर, सेव लाइफ  विषय पर आधारित  थी । जो कि डॉ. श्वेता गुप्ता व अंकिता गोयल के निरीक्षण में ‘फॉर द ग्रीन कैंपस एंड एनवायरमेंट मैनेजमेंट’ के तहत करवाई गई।कॉलेज की प्राचार्या डॉ.  आरती गर्ग ने बताया कि  प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है। विश्व जल दिवस का उद्देश्य ताजे पानी के संरक्षण और इसे सावधानीपूर्वक प्रबंधित करने की आवश्यकता के बारे में  प्रचार करना है | इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की अनेक छात्राओं ने  भाग लिया  व  सुंदर-सुंदर पेंटिंग प्रस्तुत की | 

जिसमें बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रिया ने प्रथम स्थान व बी.ए प्रथम वर्ष छात्रा कोमल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान श्री राम बहादुर खुरानिया जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि  हम सभी को जल संरक्षण हेतु प्रयास करने चाहिए।साथ ही उन्होंने  प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले  छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया | 

About ANV News

Check Also

एसपी मोहित हांडा के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम 

एसपी मोहित हांडा के निर्देशानुसार एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 17 ग्राम 40 मिलीग्राम …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share