(सुभाष चंदेल)- फाइनल मुकाबला फाइनल मुकाबला भुपिंदर अजनाला और जस्सा भाहलोबाल के बीच हुआ जिसमें भुपिंदर अजनाला विजेता रहा और विधायक के एल ठाकुर ने जनता की समस्याओं को सुना
और जनता की डिमांड के अनुसार खेल मैदान के निर्माण की डिमांड की गई और विधायक ने बताया की अगर खेल मैदान के लिए उपलब्ध कर वा दी जाती है तो उसके निर्माण के लिए पैसा उपलब्ध करवा दिया जायेगा और उन्होंने बताया की दुगरी और रत्योड के लिए पेय जल और सिंचाई सुविधा का भी समाधान करवाया जायेगा ,
और उन्होंने अन्य कार्यों को करने का भी आश्वासन दिया ताकि जनता को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो कुछ समस्याओं का तो उन्होंने मौके पर निपटारा कर दिया वह बची हुई समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर कस्बे और मोहल्ले में विकास कार्यों को करवाया जाएगा,और ग्राम पंचायत दभोटा के विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी ,और जल्दी से जल्दी सभी औपचारिकताएं पूरी करके कार्यों को करने के पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए ताकि इसका जनता को इसका लाभ मिल सके,और विभाग को सख्त निर्देश दिए गए और सभी कार्यों के लिए राशी उपलब करवा दी सभी कार्यों के जल्दी से जल्दी काम शुरू कर दिये जायेंगे इसके लिए दोनो पंचायतों की जनता ने विधायक के एल ठाकुर का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया और जनता ने बताया की जनता की हर समस्या का विधायक के एल ठाकुर के द्वारा समाधान करवा दिया गया है और बचे हुए कार्यों का समाधान किया जा रहा है ताकि जनता की किसी प्रकार की कोई समस्या न बचे इस मौके समस्त दंगल कमेटी के सदस्य गण और सभी गांव वासी मौजूद रहे.
