बुडिया के मेहर माजरा में एक शादी समारोह के डीजे नाईट और घुड़चढ़ी के दौरान हुई थी हर्ष फायरिंग ।।इस मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।वही इस मामले पर एसपी मोहित हांडा ने कहा कि एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है।इस फायरिंग का वीडियो भी पुलिस के पास उपलब्ध है। उस वीडियो में फायरिंग करने वालों की पहचान की जा रही है साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि किसके पास कौन सा वेपन है। और वीडियो के आधार पर इनकी पहचान कर सब को गिरफ्तार किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट 2019 में संशोधन किया गया उसके आधार पर हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध लगाया गया है। और ऐसा करना एक अपराध है इससे कोई दुर्घटना भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि हर्ष फायरिंग के मामले में अगर लाइसेंसी वेपन हुए होंगे तो उनका लाइसेंस रद्द करने की भी सिफारिश की जाएगी ।साथ ही उन्होंने जिले की जनता से अपील की है कि कोई भी इस प्रकार से शादी समारोह में हर्ष फायरिंग ना करें ।यह एक अपराध है यदि फिर भी कोई ऐसा करता है तो वह कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
