यमुनानगर विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने छछरौली अनाज मंडी मार्केट कमेटी के ऑक्शन रिकॉर्डर मलकीत सिंह को 30 हज़ार रूपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। स्टेट विजिलेंस की टीम ने यह कार्रवाई प्रताप नगर के आढ़ती गुरचांद की शिकायत पर की है। विजिलेंस इंस्पेक्टर ने बताया कि ऑक्शन रिकॉर्डर मलकीत आढ़ती से लाइसेंस रिवेन्यू की एवज में 50 हज़ार रूपये की मांग कर रहा था। लेकिन 30 हज़ार रूपये में डील फाइनल हुई। विजिलेंस की टीम ने आढ़ती के साथ मिलकर मलकीत सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने का एक जाल बिछाया। जिसमें स्टेट विजिलेंस की टीम कामयाब हुई।
छछरौली मार्केट कमेटी के अधिकारियों को खारवन और प्रताप नगर अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि इसमें ओर कौन-कौन अधिकारी व कर्मचारी इसमें शामिल है ।
ReplyReply allForward |