प्रदेश में आई बाढ़ को लेकर हुए नुकसान पर कैबिनेट मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने कहा कि जल्द ही पानी उतर जाएगा और सामान्य स्थिति हो जाएगी और पूरे नुकसान का आंकलन हो जाएगा। जैसे ही नुकसान का आंकलन होगा उस नुकसान की भरपाई की जाएगी। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी शैलजा के आपदा के लिए केंद्र से मिली राशि को कम बताने पर उन्होंने कहा कि केंद्र ने अभी फिलहाल की स्थिति को देखते हुए यह राशि हरियाणा को दी है। जब नुकसान का सही आंकलन हो जाएगा तो केंद्र से और राशि की डिमांड भी की जा सकती है। यमुना से सटे टापू कमालपुर में लगातार हो रहे भूमि कटाव को लेकर युद्ध स्तर पर वहां पर काम किया जा रहा है सेना को भी वहां पर बुलाया गया था फिलहाल पानी कम हो रहा है और जल्द ही स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी।
वहीं उन्होंने बताया कि हथिनी कुंड बैराज पर बांध बनाने को लेकर भी एक विचार है लेकिन विशेषज्ञों की राय और भौगोलिक परिस्थितियों को देखने के बाद ही इस पर कोई काम किया जाएगा। माननीय मुख्यमंत्री की एक सोच है कि हर साल बाढ़ में लाखों क्यूसेक पानी आता है अगर उसे रोककर सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाए तो इससे किसानों को भी लाभ होगा और किसान और संपन्न होंगे और प्रदेश के हर किसान के खेत तक पानी ।पहुंचेगा फिलहाल ऐसा एक विचार है।
कैबिनेट मंत्री कवँर पाल गुर्जर में रणदीप सुरजेवाला पर भी जमकर निशाना साधा ।मुख्यमंत्री के हवाई दौरे पर रणदीप सुरजेवाला की बयानबाजी पर कैबिनेट मंत्री बोले प हमारे मुख्यमंत्री धरातल पर काम कर रहे हैं ।आज तक किसी ने ऐसे जनता के बीच में जाकर जनसंवाद नहीं किया। सुरजेवाला आज बयानबाजी कर रहे हैं लेकिन जब वह विधायक से तो 5 साल में केवल 4 बार ही विधानसभा में आए। हवाई तो वह खुद है जो आते नहीं है ना विधानसभा में 9 लोगों के बीच । माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोगों के बीच में रहते हैं वहीं उन्होंने कहा कि अगर पूरे हरियाणा को 1 दिन में एकदम से देखना है तो हवाई दौरे से ही देखा जा सकता है जहां पर गाड़ी से जाने की जरूरत है वहां पर गाड़ी से भी जाते हैं। रणदीप सुरजेवाला केवल इस प्रकार की बयान बाजी भी कर सकते हैं।