हिमाचल के पांच जिलों में सोमवार को भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी जारी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने शिमला, कांगड़ा, मंडी, सोलन व कुल्लू जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, हिमाचल में 18 जुलाई तक मौसम के खराब रहने की संभावना जताई गई है। 18 जुलाई तक ऊंचाई वालों क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के आसार हैं। बता दें कि कांगड़ा जिला सहित पिछली देर रात तूफान के साथ तेज बारिश हुई है, लेकिन आज सुबह से मौसम साफ था। कुल्लू जिले में शनिवार देर रात शुरू हुई बारिश का सिलसिला सुबह तक जारी रहा। मनाली की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी भी हुई।