वीआईपी का फर्जी स्टीकर लगाकर सनवारा टोल प्लाजा के वीआईपी लेन में घुसने का प्रयास कर रही एक स्कार्पियो को पुलिस ने जब्त कर लिया है। वाहन में सवार मोहाली निवासी व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 13 मार्च यानी मंगलवार को सनवारा टोल प्लाजा पर शाम के समय परवाणू की तरफ से आई एक काले रंग की स्कॉरपियो तथा वीआईपी लेन से जाने लगी।उन्होंने बताया कि वाहन पर फ्लैग रॉड और वीआईपी स्टीकर लगा था। टोल प्लाजा कर्मियों को वाहन पर शक हुआ तो उन्होंने वाहन चला रहे व्यक्ति से पूदताछ की । इस पर वाहन चालक भड़क गया और कहने लगा कि वह उच्च अधिकारी है।
Tags anv news news daily news for you news on top news online news update News Updates punjab incident punjab khabar punjab news sorpio toll updates daily
Check Also
Himachal: सीएम सुक्खू बोले- जल्द शुरू होगा रेणुका बांध का निर्माण
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि रेणुका बांध का निर्माण कार्य जल्द ही …