(सुभाष चंदेल)- दुबई की एक कम्पनी में रोजगार दिलाने को लेकर दिल्ली के एक एजेंट द्वारा ग्राम पंचायत धरोट के गांव लखनू के एक युवक से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
युवक सिरूदीन पुत्र वसीरदीन के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व विदेश में रोजगार को लेकर सिरुदीन का सम्पर्क दिल्ली के एक एजेंट राजवीर सिंह से हुआ।
राजवीर सिंह ने सिरूदीन से दुबई की एक कम्पनी में रोजगार दिलाने के बदले उससे डेढ़ लाख रु की मांग की।
परिजनों ने रिश्तेदारों से उधार लेकर पैसे इक्क्ठे किए और एजेंट को डेढ़ लाख रु की राशि देने के कुछ दिन बाद ही सिरूदीन दुबई चला गया।
दुबई गए इस दल में शेरूदीन के साथ 9 लोग पंजाब राज्य के तो 1 युवक बिहार का भी शामिल था।
कुछ दिन दुबई में रहने के बाद इन सभी लोगों को लीबीया भेज दिया गया।
सिरूदीन ने परिजनों को फोन पर बताया कि लीबीया में इन लोगों को एक कमरे में कैद कर के रखा गया है तथा उनको गेट से बाहर तक जाने नहीं दिया जा रहा।
इतना ही नहीं इन लोगों को खाना तो दूर पीने को पानी भी नहीं दिया जा रहा है।
परिजनों ने सरकार से मांग की है कि सिरूदीन को लीबीया से वापिस लाने में मदद करने के साथ ही एजेंट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया जाए।