यमुनानगर में लगातार नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ रहे हैं और पुलिस उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम भी कर रही है। लेकिन उसके बावजूद भी स्मैक जैसे नशे की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक को बस स्टैंड चौंक के पास से गिरफ्तार किया है। युवक कंधे पर बैग लटकाए जैसे ही बस से बाहर निकला तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल बयूरो यमुनानगर यूनिट के इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया की उनकी टीम को सुचना मिली थी की एक युवक जिसने काले रंग की शर्ट पहनी है और उसने पीठ पर एक बैग लटकाया हुआ है और उस बैग के अंदर बड़ी मात्रा में स्मैक रखी हुई है। पुलिस ने जैसे ही युवक को हिरासत में लिया और ड्यूटी मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाकर जब उसके बैग की जांच की तो 300 ग्राम के करीब स्मैक बरामद हुई। जिसे कब्जे में लेने के साथ-साथ युवक को भी हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक उत्तर प्रदेश के बरेली से नशे की खेप को लेकर आया था और यमुनानगर लाकर उसको इसको अलग-अलग हिस्सों में बांट कर सप्लाई कर रहा था। इस नशे की खेप की कीमत 10 लाख से ऊपर की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया है।
पुलिस आरोपी को अब कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पता चल सके कि यह स्मैक कहा कहा सप्लाई होनी थी। और इस स्मैक को आरोपी कब से यमुनानगर लाकर सप्लाई कर रहा था।गौरतलब है कि यमुनानगर जिले में हर दूसरे दिन पुलिस किसी न किसी को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर रही है लेकिन उसके बावजूद यह काम रुकने की जगह और बढ़ता जा रहा है। पुलिस को नशा तस्करो को रोकने के लिए कोई बड़ा एक्शन प्लान बनाना होगा।