(सुरिंदर)- नालागढ़ के नंगल गांव मे स्तिथ सिद्धिविनायक सरिया फैक्ट्री की कॉलोनी में देर शाम को चार युवकों ने एयर गन से एक युवक पर हमला करने ओर सरिये से मारपीट करने का मामला सामने आया है, जानकारी देते हुए पीड़ित युवक के दोस्त ने बताया कि शाम को उसका दोस्त नहा कर आ रहा था के तभी चार युवकों ने उसपर एयर गन से हमला कर दिया ओर एयर गन का छर्रा सीधा असके सिर पर लगा और उसके बाद जैसे ही वो नीचे गिरा उसकी सरिये से पिटाई करीनी शुरू कर दी ओर उसे अधमरा छोड़ वहा से चले गए जिस के बाद वह अपने दोस्त को नालागढ़ अस्पताल इलाज के लिए ले गया |
नालागढ़ के डॉक्टर का कहना है की एक युवक जिसके साथ मारपीट हुई है यहाँ लाया गया और फर्स्ट ऐड के बाद उसकी हालत देखते हुए उसे पीजीआई रेफेर कर दिया गया है और एयर गन के छर्रे की पुष्टि फ़ोरेंसिंग जाँच के बाद ही हो पाएगी के युवक छर्रे से घायल हुआ है या नहीं,इस मामले में पुलिस लोगो से जानकारी इक्ठा कर रही है |