बुधवार को युवा कांग्रेस ने जिला मंडी में ‘पहला वोट फाॅर इंडिया कैंपेन’ लांच किया। जिसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया सैल के चेयरमैन डॉ. चन्दन राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ में युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डिम्पल शर्मा, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तरूण ठाकुर, NSUI से हरविंदर और जितेंद्र ठाकुर ने भागिदार सुनिश्चित की। इसके उपरांत उन्होंने पत्रकार वार्ता की जिसके दौरान मिडिया सैल के चेयरमैन डॉ. चन्दन राणा ने कहा कि युवा कांग्रेस का लक्ष्य प्रत्येक युवा साथी को कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के साथ जोड़ा जाए। देश में जो युवा विरोधी, किसान विरोधी, महिला विरोधी और नीजिकरण को बढ़ावा देने वाली गूंगी बहरी निरंकुश तानाशाहा सरकार बैठी है, उसकी गलत नितियों को हर एक युवा साथी तक पहुंचाने का कार्य युवा कांग्रेस करेगी। NSUI के साथ मिलकर युवा कांग्रेस प्रत्येक युवा जो अपना पहला मत देंगे, उन्हें कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के साथ जोड़ा जाएगा।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh mandi news NSUI Vote For India Campaign
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …