Breaking News

फरीदाबाद के अस्पताल में इलाज कराने आये युवकों ने मारपीट की

सिविल अस्पताल बादशाह खान की इमरजेंसी वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद इन तस्वीरों को जरा गौर से देखिए एक युवक जिसने नीली टीशर्ट पहनी हुई है उसके साथ एक युवक जिसके सिर पर पट्टी बंधी हुई है और उनके साथ एक लंबा 6 फुट का युवक इन्हीं का साथी है वहीं काली पैंट शर्ट में दिखाई दे रहे यह इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉ रामनिवास है जो बीते 12 तारीख की सुबह 3:00 बजे ड्यूटी पर मौजूद थे कि उसी दौरान चार युवक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे जिनमें से 2 को चोटे थी और जो उनके साथ इलाज कराने के लिए आए थे। बता दें कि चारों युवक फरीदाबाद के एक निजी स्कूल में टीचर हैं जो दिल्ली से किसी शादी समारोह से लौट रहे थे और बदरपुर बॉर्डर के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई जिसके चलते उन्हें चोट आई थी। चोट लगने के बाद सभी सिविल अस्पताल बादशाह खान में इलाज कराने के लिए पहुंचे थे जहां पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें पहले फर्स्ट एड दिया। लेकिन इसी दौरान इन घायलों की किसी बात को लेकर डॉक्टर से बहस शुरू हो गई और वह धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई । जैसा कि आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं । बच्चो को अच्छी शिक्षा और अच्छे बुरे का ज्ञान देने वाले ये शिक्षक लोगों की जान बचाने वाले एक डॉक्टर को गुंडे मवाली की तरह पीटने लगे।

वहीं इस मामले में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों में दो आरोपी रोहतक के एक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है।

About ANV News

Check Also

बाइक सवार को मौत के घाट उतारा

फरीदाबाद के पन्हेरा खुर्द की हैं जहां पर शुक्रवार की देर शाम पन्हेरा खुर्द के …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share