श्रीदेवी अभिनीत फिल्म मॉम का निर्देशन कर चुके रवि ने अब विशुद्ध एक्शन फिल्म युध्रा (Yudhra) बनाई है। एक्शन फिल्मों में नायक के अतीत या वर्तमान की कोई घटना उसे खलनायक को टक्कर देने के लिए गढ़ी जाती है।
इस ड्रामे के बीच ढेर सारे एक्शन के साथ रोमांस, नाच गाना, धोखेबाजी, पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रतिशोध जैसे पहलुओं को शामिल किया जाता है। श्रीधर राघवन द्वारा लिखी गई युध्रा की कहानी में यह सारे मसाले हैं। हालांकि यह मसाले कहीं कम कहीं ज्यादा होने की वजह से बेमजा हो गए हैं।