सरकाघाट : जिला परिषद कर्मचारी व अधिकारियों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्टेट कैडर का जो फैसला लिया है उसके विरोध में जिला परिषद कर्मचारी व अधिकारी महासंघ सरकाघाट ईकाई द्वारा व्लाक अध्यक्ष जगदीश चंद की अगुवाई में मंगलवार शाम को गुगल मीट का आयोजन किया गय। जिसमें सरकार ने जो जिला परिषद् का स्टेट कैडर किया हैं उसका गुगल मीट के ज़रिए पुरे संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विरोध किया और कहा कि प्रदेश सरकार का यह जिला परिषद कर्मचारियों के हित में कदापि नहीं है| (Sarkaghat News)
उन्होंने बताया कि सरकार ने अभी तक इन कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग लाभ अभी तक नही दिया और न ही विभाग में विलय किया है उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि इन सब मुद्दो को दरकिनार करके जिला परिषद कर्मचारियों का कैडर कर देना न्याय संगत नही है। जगदीश चंद ने कहा कि इसी विषय को लेकर अगली वैठक 10 सितम्बर को आयोजित की जाएगी और तभी अगली रणनीति तैयार भी की जाएगी। (Sarkaghat News)