केलांग। जिप अध्यक्ष अनुराधा राणा ने कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार के लाहुल घाटी में आगमन के दौरान कुछ मुख्य समस्याएं पत्र के माध्यम से उनके समक्ष रखी। जिसमें जिला में बंद पड़ी पालीहाउस की स्कीम को पुन: शुरु करने और मुख्यता 250 वर्ग मीटर पालीहाउस की किसानों की मांग को पूरा करने, पिछले वर्ष चंद्रा घाटी के लगभग 18 किसानों की राशि जमा होने के बाबजूद लंबित पड़े पालीहाउस को आबंटन एवं स्थापित करने, इस मानसून पंडोह व कटौला सड़क मार्ग से प्रभावित किसानों को शीघ्र उचित मुआवज़ा व अन्य प्रकार से राहत प्रदान करवाने, ज़िला के पशुपालन केंद्रों में अधिकतर पशु चिकित्सक के रिक्त पड़े पदों को भरने आदि गंभीर समस्याएं शामिल रही। अनुराधा राणा ने बताया कि कृषि मंत्री चन्द्र कुमार ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र सुलझाने का आश्वस्त दिया है।
Tags District Council President Anuradha Rana Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh Kyelang
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …