Saturday , April 27 2024
Breaking News

दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करने 20 दिसंबर को सरकाघाट अस्पताल में लगेगा आंकलन शिविर :  स्वाति डोगरा

सरकाघाट। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय के माध्यम से भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण प्रदान करने बारे सिविल अस्पताल सरकाघाट में 20 दिसम्बर को एक दिवसीय आंकलन शिविर आयोजित किया जाएगा। SDM स्वाति डोगरा ने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि एलिम्को संस्था शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग तथा व्हील चेयर, हियरिंग एड  कैलीपर, छड़ी, सेंसरस्टीक्स, जूते, ट्राईसाइकल, क्रचेस सहित अन्य सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने को लेकर प्रथम चरण में आंकलन किया जाएगा। तदोपरांत दूसरे चरण में उन चयनित दिव्यांगजनों को उपकरण दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में शामिल होने के लिए दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड अथवा दिव्यांगता प्रमाण पत्र जो कि 40 प्रतिशत से कम न हो, तहसीलदार या प्रधान ग्राम पंचायत द्वारा जारी वार्षिक आय प्रमाण पत्र जो कि 2 लाख 70 हजार रुपये तक हो, आधार या वोटर कार्ड और 2 रंगीन पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लाने होंगे। SDM ने शिविर के सफल आयोजन को लेकर समिति के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों व पंचायती पंचायती राज संस्थानो के पदाधिकारियों से इसका व्यापक  प्रचार प्रसार करने पर बल दिया ।

बैठक का संचालन समिति के सदस्य सचिव एवं तहसील कल्याण अधिकारी सरकाघाट जगदीश शर्मा ने किया। बैठक में टीडबल्यूओ जगदीश शर्मा, एसएमओ डाॅ देश राज, सीडीपीओ अनिता शर्मा, पंचायत निरीक्षक अनिल कुमार, अधीक्षक बीइईओ आफिस प्रदीप कुमार, गैर सरकारी संस्था सेवा संकल्प समिति सरकाघाट के सदस्य व हिमालयन दिवयांग कल्याण संस्था जिला मंडी के उपाध्यक्ष मीनाल ठाकुर मौजूद रहे।

About admin

Check Also

दक्षिण भारत में जल संकट बढ़ा , जलाशयों का स्तर घटकर सिर्फ 17 प्रतिशत बचा

गर्मियां शुरू होने के साथ ही देश में जल संकट गहराना शुरू हो गया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *