404 Not Found


nginx
T20 World Cup 2024 में डेब्‍यू करने जा रहे कनाडा ने किया टीम का एलान - Anv news - ताज़ा हिंदी समाचार
Monday , January 20 2025
Breaking News

T20 World Cup 2024 में डेब्‍यू करने जा रहे कनाडा ने किया टीम का एलान

क्रिकेट कनाडा ने आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। कनाडा पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेगा। कनाडा टीम की कप्‍तानी साद बिन जफर को सौंपी गई है। कनाडा टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 1 जून को अमेरिका के खिलाफ डलास में करेगा। जानें किसे कनाडा की टीम में मिला मौका।  क्रिकेट कनाडा ने आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए अपनी 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। कनाडा पहली बार टी20 वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेगा। कनाडा की कप्‍तानी ऑलराउंडर साद बिन जफर को सौंपी गई है।कनाडा की टीम में सीजन में दमदार प्रदर्शन करने वाले और प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का मिश्रण है। कनाडा को उम्‍मीद है कि वैश्विक स्‍तर पर उनकी टीम विरोध‍ियों को कड़ी टक्‍कर देने में कामयाब रहेगी। कप्‍तान साद के अलावा कनाडा के पास बल्‍लेबाज आरोन जॉनसन और तेज गेंदबाज खलीम सना जैसे खिलाड़ी हैं, जिनसे अहम भूमिका निभाए जाने की उम्‍मीद है।कनाडा स्‍क्‍वाड में गहराई के बावजूद निखिल दत्‍ता और श्रीमंथ विजयरत्‍ने को शामिल नहीं किया गया। तजिंदर सिंह को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। हालांकि, कनाडा के लिए टी20 वर्ल्‍ड कप में राह आसान नहीं होगी, जहां उसे एशिया की दो महाशक्तियों भारत और पाकिस्‍तान से भिड़ना होगा।

About admin

Check Also

हिमाचल प्रदेश में 13 साल में प्रति हेक्टेयर 50% तक घट गया सेब का उत्पादन

हिमाचल प्रदेश में पिछले 13 साल में सेब उत्पादन में लगातार गिरावट आ रही है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *