मनाली। रावमा पाठशाला काज़ा में एक करोड़ 86 लाख रुपए से छात्राओं के छात्रावास के अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जाएगा। विधायक रवि ठाकुर ने मंगलवार को इस छात्रावास का शिलान्यास किया। उन्होंने काज़ा में 68 लाख रुपए से बनने वाले पुलिस कांफ्रेंस हॉल का भी शिलान्यास किया। विधायक मंगलवार सुबह लिदांग और लारा गांव पहुंचे। उन्होंने गांव में जाकर लोगों की जनसमस्याएं सुनीं और निपटारा किया। चालीस लाख से बनने वाले सामुदायिक भवन मुद का भी शिलान्यास किया। तोदनम, तेलिंग और खर के लोगों की समस्याएं सुनीं कुछ का मौके पर ही निपटारा किया। इससे पहले सोमवार को विधायक रवि ठाकुर ने ढंखर, लालुंग, शिशुना, कुंगरी, सग्नम, खर, तोदनम, तेलिंग, मुद आदि गांवों का दौरा किया।
उन्होंने ढंखर, लालूंग गांवों में लोगों की समस्याएं सुनी। कुंगरी गोंपा में बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में विधायक रवि ठाकुर ने शिरकत की। विधायक ने कुंगरी गोंपा के निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण किया और तय अवधि में कार्य पूरा करने के आदेश दिए। इस अवसर पर लोगों की शिकायतों भी सुना। मिक्किम गांव में 10 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।।मुद गांव में 40 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास भी किया। लोगों ने मोबाइल टॉवर का कार्य शीघ्र इसी वर्ष शुरू करने की मांग रखी। भावा मुद मार्ग की अभी कई प्रक्रियाएं शेष है जिन्हें पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा रहा है। उन्होंने तेलिंग, तोदनम और खर में भी जन समस्याएं सुनी।