Saturday , April 27 2024
Breaking News

हमीरपुर : कैप्टन दादा- पिता व सूबेदार चाचा के मार्गदर्शन से अनीश बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

जनपद के कोहला पलासड़ी गांव के अनीश कुमार भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। जिसका श्रेय सैनिक स्कूल के अध्यापकों, माता-पिता के मार्गदर्शन और अपने दादा-दादी शंभू राम- सरनो देवी और नाना रसीला राम को देना चाहते है। सैन्य अकादमी देहरादून में रेगुलर बैच से पास आउट हुए अनीश कुमार अब भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हुए हैं। अब वह भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देंगे। उनके दादा कैप्टन शंभू राम व पिता कैप्टन प्रवीण कुमार भी आर्मी में अपनी सेवाएं देकर देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। जबकि उनके चाचा सूबेदार पवन कुमार अभी सेना में सेवाएं दे कर देश की रक्षा कर रहे हैं। अनीश की माता सुनीता देवी और चाची अंजू देवी गृहणी हैं।

उन्होंने बताया कि अनीश बचपन से ही बहुत मेधावी रहा है। उनकी अधिकांश शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर से हुई है, उनका चयन 2018 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला में हुआ था। अनीश के पिता प्रवीण कुमार ने बताया कि समस्त परिवार और ग्रामीणों सहित पूरी पंचायत के लिए यह गौरवान्वित पल हैं, जिसका श्रेय अनीश की अथक मेहनत को जाता

About admin

Check Also

लोकसभा चुनाव प्रचार में बड़ा बदलाव , अब 70 नहीं 95 लाख में होगा प्रचार

लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को आयोग ने बड़ी राहत दी है। प्रचार के खर्च की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *