मनाली। 16 हजार फीट उंचे बारालाचा दर्रे में तैनात BRO का डोजर वाहन चालकों का सहारा बना हुआ है। सामान से भरे ट्रक जब बर्फ के कारण दर्रे में फंस रहे हैं तो यह डोजर उन्हें धक्का देकर इस मुसीबत से बाहर निकाल रहा है। बारालाचा दर्रे में चौथे दिन भी बर्फ के फाहे गिरे। सुबह के समय वाहनों की आवाजाही रोक दी लेकिन लगभग साढ़े 11 बजे दारचा में खड़े 70 वाहनों को बारालाचा की ओर भेज दिया। सामान से भरे ट्रक दर्रे में फंस गए जिस कारण घण्टों ट्रैफिक जाम लगा रहा। बीआरओ के डोजर ने पीछे से धक्का देकर इन ट्रकों को दर्रा आर पार करने में मदद की।
बारालाचा दर्रे में तैनात बीआरओ (BRO) की मशीनरी राहगीरों के लिए सहारा बन गई है। लेह से वाहन चालक पलजोर व रमेश ने बताया कि बारालाचा दर्रे में मंगलवार को हिमपात हुआ, लेकिन फोर व्हील ड्राइव वाहनों के निकलने के बाद सभी छोटे बड़े वाहन आर-पार हो गए। उन्होंने बताया कि दर्रे में ट्रक फंस जाने से कुछ देर तक ट्रैफ़िक जाम लगा रहा। लेकिन बीआरओ की मशीनरी की मदद से यातायात सुचारु रहा। दारचा चौकी प्रभारी सीता राम ने बताया कि मंगलवार को 70 के लगभग वाहन लेह रवाना हुए हैं। जबकि 80 वाहन लेह से मनाली की ओर आए हैं। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन और बीआरओ से पूरी जानकारी मिलने के बाद ही वाहनों को दारचा से आगे भेजा जा रहा है। एसपी लाहुल स्पीति मयंक चौधरी ने पर्यटकों व राहगीरों से आग्रह किया कि हिमपात के बीच लेह मार्ग पर सफर न करें।