यूपी के बदायूं की बाबा कॉलोनी में मंगलवार रात करीब आठ बजे ठेकेदार विनोद ठाकुर के दो बेटों आयुष (13) और अहान (6) की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
ठेकेदार विनोद ठाकुर ने मुख्य आरोपी साजिद और उसके भाई जावेद के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। एसएसपी आलोक प्रियादर्शी के मुताबिक तहरीर में हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है लेकिन विनोद का कहना है कि दोनों हत्यारोपी मंगलवार शाम उनके घर आए। जावेद घर के बाहर बैठा रहा और साजिद घर के अंदर पहुंचा। ठेकेदार की पत्नी ने बताया कि साजिद ने घर में आकर तीन क्लेचर लिए। जिसके उसने 45 रुपये लिए और पांच रुपये लौटा दिए। इसके बाद आरोपी ने उनसे पांच हजार रुपये मांगे। इस पर उन्होंने अपने पति को फोन करके साजिद द्वारा पांच हजार रुपये मांगने की जानकारी दी। इस पर पति ने साजिद को पत्नी से पांच हजार रुपये देने के लिए कह दिया। साथ ही कहा कि लड़का अच्छा है कल रुपये लौटा देगा। इस पर ठेकेदार की पत्नी ने साजिद से कहा कि तुम बैठों में चाय बना देती हूं। उसके बाद रुपये दे दूंगी। पत्नी चाय बनाने गई कि साजिद ने दोनों बच्चों को छत पर ले गया। वहां ले जाकर दोनों बच्चों को चाकू से काट डाला। आरोपी ने उसके तीसरे बच्चे को भी मारने की कोशिश की, हालांकि वह आरोपी से छूटकर भाग गया। विनोद की पत्नी ने बताया कि हमारी उससे कोई रंजिश नहीं थी। यह किसी की साजिश है। बताया जा रहा है कि विनोद के आरोपी साजिद एवं उसके भाइयों से पारिवारिक संबंध थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की है। बदायूं में तनाव का माहौल है। पुलिस बल तैनात है।
Tags anv news big breaking breaking news daily updates muders in up Murder Case news for you News Updates up muder up murder case uttar pradesh
Check Also
पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …