Tuesday , April 30 2024
Breaking News

एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि प्राकृतिक आपदा किसी भी समय आ सकती है

एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि प्राकृतिक आपदा किसी भी समय आ सकती है। ऐसे समय में हम सबको घबराना नहीं है, बल्कि एहतियातन अपने साथ-साथ दूसरों की मदद करनी है। प्राकृतिक आपदा के समय एनडीआरएफ यानि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल जान-माल को बचाने का कार्य करता है। सभी विभागों को चाहिए कि आपदा प्रबंधन के लिए जो भी यंत्र भवनों में स्थापित किए गए हैं, उन्हें अपडेट रखें तथा समय-समय पर कर्मचारियों को उसके संचालन हेतू प्रशिक्षण भी दिलवाते रहें।

          एसडीएम संजय कुमार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में एनडीआरएफ टीम द्वारा आरकेएसडी कॉलेज में प्राकृतिक आपदा प्रबंधन हेतू किए गए मॉक ड्रिल के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर एनडीआरएफ बठिंडा से एस्सिटेंट कमांडेंट डीएल जाखड़, इंस्पेक्टर त्रिलोक सिंह, सब इंस्पेक्टर मोहन सिंह आदि मौजूद रहे। बता दें कि एनडीआरएफ टीम द्वारा गत 30 जनवरी से विभिन्न स्थानों पर छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन हेतू जागरूक किया जा रहा था। इसी श्रृंखला में सोमवार को अंतिम मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान जैसे ही भूकंप आने की चेतावनी भरा सायरन बजा तो कॉलेज सभी विद्यार्थी ग्राउंड में घबराकर बाहर आ गए। 

उसी समय एनडीआरएफ की टीम पूरी अलर्ट होकर प्राकृतिक आपदा में इस प्रकार बचाव कार्य किए जाते हैं, उसकी पूरी मॉक ड्रिल की। जब विद्यार्थियों को पता चला कि एनडीआरएफ की टीम द्वारा मॉक ड्रिल की जा रही है, तब सभी ने राहत की सांस ली। मॉक ड्रिल के दौरान विद्यार्थियों ने आपदा प्रबंधन हेतू किए जाने वाले सभी कार्यों को ध्यान से देखा और कौन-कौन सी सावधानी आपदा के समय करनी चाहिए, उसके बारे में भी जानकारी हासिल की। मॉक ड्रिल के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किए जाने वाले कार्याें और रैडक्रॉस द्वारा की जाने वाली मदद के बारे में भी पूरी रिहर्सल की गई। इससे पहले एनडीआरएफ की टीम द्वारा पॉवर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आपदा प्रबंधन हेतू किए जाने वाले क्रिया कलापों के बारे में जानकारी दी गई।

ReplyReply allForward

About admin

Check Also

बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बोले PM, कहा – ‘पीछे से हमला नहीं करता, पाकिस्तान को सबसे पहले बता दिया था’….

लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी ने बालाकोट एयरस्ट्राइक का जिक्र किया।  कर्नाटक के बागलकोट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *