अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर आज सुबह सात बजे से पुनर्मतदान की शुरुआत हो गई। दरअसल रजिस्टर गलत होने के कारण पुनर्मतदान की आवश्यकता पड़ी है। भारत निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारी द्वारा 17-ए रजिस्टर (मतदाताओं का) गुम हो जाने के बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में इस बूथ पर हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया था। भारत निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारी द्वारा 17-ए रजिस्टर (मतदाताओं का) गुम हो जाने के बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में इस बूथ पर हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया था और पुनर्मतदान की घोषणा की थी। पुनर्मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने यहां जानकारी दी कि अजमेर संसदीय क्षेत्र के नांदसी में मतदान केंद्र पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।” पुनर्मतदान में कुल 753 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग भी की जा रही है। राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 12 पर पहले चरण में 19 अप्रैल को और 13 पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ।
Tags anv daily anv daily news anv daily updates anv latest updates for you anv news anv news for you anv updates breaking news daily news daily news updates news re polling trending updates
Check Also
दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?
दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …