Friday , May 17 2024
Breaking News

अजमेर लोकसभा में एक बूथ पर हो रही रि-पोलिंग , जानिए कारण ….

अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर आज सुबह सात बजे से पुनर्मतदान की शुरुआत हो गई। दरअसल रजिस्टर गलत होने के कारण पुनर्मतदान की आवश्यकता पड़ी है। भारत निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारी द्वारा 17-ए रजिस्टर (मतदाताओं का) गुम हो जाने के बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में इस बूथ पर हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया था। भारत निर्वाचन आयोग ने पीठासीन अधिकारी द्वारा 17-ए रजिस्टर (मतदाताओं का) गुम हो जाने के बाद 26 अप्रैल को दूसरे चरण में इस बूथ पर हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया था और पुनर्मतदान की घोषणा की थी। पुनर्मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने यहां जानकारी दी कि अजमेर संसदीय क्षेत्र के नांदसी में मतदान केंद्र पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।” पुनर्मतदान में कुल 753 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मतदान केंद्र की वेबकास्टिंग भी की जा रही है।  राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 12 पर पहले चरण में 19 अप्रैल को और 13 पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ।

About admin

Check Also

दसवीं और 12वीं में कम्पार्टमेंट, तो दोबारा परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन

शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि 10वीं (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2024 में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *