Monday , May 13 2024
Breaking News

पूर्व मंत्री विजेंद्र उर्फ बिल्लू की सास से शातिर ठगों ने ठगे 15 लाख रुपए

(मदन बरेजा)- पूर्व मंत्री विजेंद्र उर्फ बिल्लू की सास से शातिर ठगों ने ठगे 15 लाख रुपए। कनाडा बैठे शातिर ठग ने भतीजा बनकर बुजुर्ग रिटायर्ड जेबीटी टीचर को फसाया अपने जाल में। एक के बाद एक करके शातिर ठग ने महिला से ठगे ₹15लाख। शातिर ठग ने महिला को फोन करके बोला मुझे ऑपरेशन करवाना है और वीजा ठीक करवाना है। बुजुर्ग महिला ने अपने रिश्तेदारों और जानकारों से उधार लेकर थर्ड को ट्रांसफर किए 15लाख । महिला को ठगी का शिकार होने का तब पता चला असली भतीजे का फोन आया और उन्होंने बताया कि मैंने कोई पैसे नहीं मांगे थे। महिला ने साइबर थाने में ठगी होने की शिकायत पुलिस ने किया मामला दर्ज। बुजुर्ग महिला के बेटे और पति की हो चुकी है मौत।

पानीपत में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं ताजा मामला पानीपत के सेक्टर 13/17 का है जहां पूर्व मंत्री विजेंद्र उर्फ बिल्लू की सास के साथ शातिर ठगों ने 1500000 रुपए की ठगी कर ली… कनाडा में बैठे शातिर ठग ने महिला का भतीजा बनकर कॉल किया और ऑपरेशन करवाने और वीजा ठीक करवाने को लेकर एक के बाद एक 1500000 रुपए ट्रांसफर करवा लिए… रिटायर्ड जेबीटी टीचर बुजुर्ग महिला शातिर ठग  की बातों में आ गई और अपने रिश्तेदारों और जानकारों से पैसे उधार लेकर शातिर ठग को ट्रांसफर कर दिए… महिला को ठगी का उस वक्त पता चला जब उसके जानकार ने कनाडा से फोन किया और उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी पैसे की कोई मांग नहीं की थी जिसके बाद अब महिला के जानकार ने हीं पुलिस में शिकायत दी है… जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

वही महिला अब पुलिस स्टेशनों के चक्कर काट रही है आपको बता दें कि महिला का पति और बेटा इस दुनिया में नहीं है जिनकी कई साल पहले मौत हो चुकी है…

आपको बता दें कि साइबर ठगी का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी पानीपत में आए दिन से पर ठगी के मामले सामने आते रहते हैं लेकिन पुलिस इन शातिर ठगों तक पहुंच नहीं पाती है जिसे शातिर ठगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और भोले वाले लोगों को अपनी बातों में उलझा कर ठगी का शिकार कर रहे हैं अब देखना होगा पुलिस कब तक शातिर ठग तक पहुंचकर महिला के 1500000 रुपए दिलवाने का काम करती है।

About admin

Check Also

केजरीवाल को मिली 20 दिन की अंतरिम जमानत , जेल से आएंगे बाहर

दिल्ली आबकारी घोटाला केस में 21 मार्च को ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी को सीएम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *