Friday , April 26 2024
Breaking News

गुग्गा जागरण कमेटी द्वारा विशाल भगवती जागरण में श्रद्धालु

बिलासपुर
बरमाणा गुग्गा मंदिर भटेड़ के परिसर में शनिवार शाम को गुग्गा जागरण कमेटी द्वारा विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया । जिसमे बरमाणा एसीसी अडानी समूह सीमेंट प्लांट में कार्यरत संजीव भारद्वाज ने मंच संचालन बखूबी से निभाते हुए जागरण में शिरकत करने आए कलाकारों का परिचय करवाते हुए कार्यक्रम की शुरुआत करवाई । सुरेश वर्मा और संजीव भारद्वाज के मार्गदर्शन में विशाल भगवती जागरण को सफल बनाने में जागरण कमेटी में रही युवा टीम का दर्शकों ने सरहाना की । विशाल भगवती जागरण की शुरुआत ओउम गणपति वप्पा मोरेया से करते हुए स्थानीय गायिका राखी गौतम , लक्ष्मी ज्योति कश्यप , हिमाचली सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वर्मा ने माँ शेरावाली आज जगराता तेरे नाम दा से की। उन्होंने ये शाहतलाईयॉं बाले मनमोहणा बाबे बालक नाथ तू कदु बुलावेगा ,नि में दूध कादे नाल रिड़कां चाटी चो मदाणी ले गया , बाबा तेरे चिमटे दी झणकार , रंग चढ़ गया माँ दे प्यार दा , रज रज दर्शण पौने ने जद घर आउणा मईया , शिव कैलाशो रे वासी आदि भजन व भेटों की लड़ियां लगा दी। जैसे सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक पवन जिंदल माँ के दरवार पहुंचे ही मां के प्यार में ऐसे समा गए कि माँ मैं तेरे बिना रह नहीं सकदा ,जुदाईयाँ सह नहीं सकदा गाकर सबको भाव भिवोर कर दिया। सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक पवन जिंदल ने कहा कि मां की सेवा व कीर्तन करने से दुःख दूर होते है ये मेरा दावा है। सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक पवन जिंदल ने भगवती जागरण की शुरुआत गणेश वंदना से की उसके उपरांत माता की वंदना और जय गुग्गा जाहरपीर की स्तुति से की। महारानी के स्वागत में आजा मां तैनू अखियां उडीक दिया । इसके उपरांत उन्होंने शिव विवाह , पवन पुत्र हनुमान मेरी बिगड़ी बना दो ,राम लक्ष्मण की मनमोहक झांकिया प्रस्तुत की। एक से एक झांकियां निकलने के बाद उन्होने श्रद्धालुओं को वृंदावन धाम के दर्शन करवाते हुए सांवरिया सावरिया आजा तेरी राधा बुलाए , आ मेरे पास मई देखती रहूं , मैं हो गई दिवानी श्याम तेरी मुरली दी , ओ कुंडला वालेआ जरा आख मिलाई , आये शरमाऊं किस किस को बतायुं अपनी श्याम की प्रेम कहानियां , वृन्दावन नाचे मोर आदि गाकर पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को देर रात तक जागरण में झूमने पर मजबूर कर दिया। विशाल भगवती जागरण में जागरण कमेटी के सभी सदस्यों ने जागरण में बढ़-चढ़कर भाग लिया । जागरण कमेटी के प्रधान विक्रम ठाकुर , गगन ठाकुर गोपाल शर्मा ,सुनील शर्मा , शशी शर्मा , पवन शर्मा , नीलम शर्मा ,नवीन ठाकुर इत्यादि ने जागरण में सहयोग के लिए उपस्थित लोगों को सम्मानित भी किया । माता रानी के दरवार में अपनी हाजरी लगाने पहुंचे बीडीटीएस के वर्तमान चेयरमैन व पूर्व में रहे प्रधान लेखराम वर्मा , एसीसी अडानी समूह सीमेंट प्लांट के प्रमुख —– एचआर विभाग के प्रबंधक प्रेमपाल , पूर्व में रहे महासचिव शमशेर चंद गौतम, बीडीटीएस के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान उपाध्यक्ष गंगा सिंह ठाकुर , जिले के प्रमुख व्यवसायी राजेश कुमार ठाकुर , क्षेत्र के प्रमुख व्यवसाई अशोक ठाकुर , एससी ट्रांसपोर्ट प्रमुख इंजनीयर रोबिन गौतम,कॉन्ट्रेक्टर तनुज अग्रवाल, आदि उपस्थित

सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक पवन जिंदल बोले सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक युग की नई पीढ़ी से रूबरू करवाना अत्यंत जरूरी

** विशाल भगवती जागरण में मां की महिमा का गुणगान करने आए सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक पवन जिंदल ने कहा कि गुग्गा जाहर पीर की बरमाणा नगरी में और माता के आशीर्वाद ने मुझे 2008 ,2013 , 2018 और अब 2023 वर्ष के अंतराल में चार बार इसी मंच पर आने का मौका दिया और यहाँ की जनता से मिलकर गौरव प्राप्त किया है। उन्होंने कहा आज के बदलते परिवेश में हम अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विरासत को आधुनिक युग की नई पीढ़ी अथवा युवाओं से रूबरू करवाना अत्यंत जरूरी है इससे न केवल उन्हें प्राचीन संस्कृति और लोक कलाकारों की उत्कृष्ट रचनाओं की जानकारी ही मिलेगी बल्कि विराट लोक सांस्कृतिक धरोहर के दर्शन भी होंगे।

About admin

Check Also

धर्मपुर के मनुधार में बस दुर्घटनाग्रस्त, पेड़ के पीछे रुकी

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में धर्मपुर वाया मनुधार कमलाह ब्रैहल रूट पर जा रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *