मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर पांच माह बाद मंगलवार को यातायात बहाल हो गया है। 427 किमी लंबा मार्ग खोलने के लिए सीमा सड़क संगठन को बर्फ हटाने में पसीना बहाना पड़ा। हाईवे-तीन चीन और पाकिस्तान दोनों देशों की सीमाओं को जोड़ता है। सीमा सड़क संगठन ने सरचू में गोल्डन हैंडशेक समारोह आयोजित किया, जिसमें मुख्य अभियंता परियोजना दीपक नवीन कुमार की अध्यक्षता में मार्ग बहाल किया। कम बर्फबारी के चलते पिछले साल यह मार्ग 25 मार्च को खुला था। मनाली के दारचा से सरचू तक प्रोजेक्ट दीपक, लद्दाख के लेह की ओर से प्रोजेक्ट हिमांक ने बर्फ हटाई है। बीआरओ ने चार दर्रों बारालाचा, नाकीला, लाचुलुंग ला व तांगलांग ला से माइनस तापमान में 20 से 30 फुट ऊंची बर्फ की दीवारें हटाईं। कर्नल गौरव बंगारी कमांडर 38 बीआरटीएफ, मेजर रविशंकर एचएन, ऑफिसर कमांडिंग 70 आरसीसी और मेजर संदीप कुमार 70 आरसीसी के नेतृत्व में बर्फ हटाने का काम चला। अब सड़क वाहनों के लिए खोलने का निर्णय जिला आपदा प्रबंधन लेगा।
Tags anv anv daily news anv dailynews anv news anv news for you breaking news channel daily news daily updates news news for you news trending News Updates news updates daily updates
Check Also
दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?
दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …