Sunday , September 15 2024
Breaking News

DC vs GT : क्या लगेगा रनो का अंबार या गेंदबाजों का होगा राज ….. ?

आईपीएल 2024 का 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होना है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। दिल्ली कैपिटल्स को मौजूदा सीजन में अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 67 रन से हार मिली थी जबकि पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराकर गुजरात टाइटंस की टीम दिल्ली पहुंची है।  यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। मौजूदा आईपीएल सीजन में पहली बार दिल्ली के इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था, जिसमें मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। मैदान छोटा होने की वजह से गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाना भी आसान होता है। वैसे ये पिच धीमा खेलती है। यहां पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। गेंद थोड़ा रुक कर बल्ले पर आती है, लेकिन इस सीजन में अभी तक खेले गए एक मैच में जमकर रन बरसे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स का मैच हाई-स्कोरिंग होने वाला है। अरुण जेटली स्टेडियम ने आईपीएल के कुल 86 मैचों की मेजबानी की है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 39 मैच तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में कुल 4 मुकाबले खेले गए है, जिसमें से दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं। गुजरात ने दिल्ली के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर 162 का बनाया है, वहीं दिल्ली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे ज्यादा स्कोर 171 रन बनाया।दिल्ली कैपिटल्स की टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच को जीतना बेहद जरूरी होगा, क्योंकि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए ये मैच पंत की दिल्ली टीम के लिए अहम है।  दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन में अब तक खेले 8 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत का स्वाद चखा है, जबकि 5 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

About admin

Check Also

पत्नी संग हनुमान मंदिर पहुंचे सीएम केजरीवाल

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। कोर्ट ने उन्हें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *