Thursday , May 2 2024
Breaking News

10वीं और 12वीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों की टर्म-2 परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी

(विपन शर्मा)- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च महीने में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा के नियमित विद्यार्थियों की टर्म-2 परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 11 मार्च से आरंभ होगी,जोकि 31 तक आयोजित की जाएगी। वहीं कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 10 मार्च 2023 से शुरू की जाएगी। बारहवीं की परीक्षा 31 मार्च 2023 तक चलेगी। बोर्ड सचिव ने कहा कि परीक्षाओं को लेकर प्रदेशभर में 2180 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा में 90 हजार 637 छात्र परीक्षा देंगे, जबकि 12वीं कक्षा में 1 लाख 3 हजार 928 छात्र परीक्षा में बैठेंगे। उन्होंने कहा कि term-2 की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए बोर्ड की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी की व्यवस्था की गई है और इस संबंध में शिक्षा विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि जिन स्कूलों में सीसीटीवी कैमरा सुचारू रूप से नहीं चल रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाए। बोर्ड सचिव ने कहा कि इसके अतिरिक्त सभी एसडीएम को भी नकल रोकने के बारे में लिखा गया है । उन्होंने कहा कि इसके अलावा डिप्टी डायरेक्टर स्तर पर भी उड़नदस्ते बनाए गए हैं, साथ ही बोर्ड के उड़नदस्ते भी नकल रोकने के लिए फील्ड में तैनात रहेंगे।

About admin

Check Also

अजमेर लोकसभा में एक बूथ पर हो रही रि-पोलिंग , जानिए कारण ….

अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक बूथ पर आज सुबह सात बजे से पुनर्मतदान की शुरुआत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *