Breaking News

पंजाब के इस जिले के कई स्कूलों में 2 सितंबर तक छुट्टियां.

फाजिल्का-जिला मैजिस्ट्रेट डॉ. सेनु दुग्गल ने आपराधिक संहिता 1973 की धारा 144 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला फाजिल्का के अंतर्गत ब्लॉक फाजिल्का-1, फाजिल्का-2, जलालाबाद-1 और गुरुहरसहाय-3 के विभिन्न स्कूलों को 2 सितंबर 2023 तक बंद करने के आदेश दिए हैं। जारी किए गए हैं। जिला से होकर गुजरने वाली सतलुज नदी में पानी की संभावित वृद्धि को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा ये आदेश जारी किए गए हैं।

इसके अलावा सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाणी नत्था सिंह, सरकारी प्राइमरी स्कूल प्रभात सिंह वाला उत्तर, सरकारी प्राइमरी स्कूल मिड्डा, सरकारी हाई स्कूल घुरका, सरकारी हाई स्कूल मुहार सोना, सरकारी हाई स्कूल जोधा भैणी, सरकारी हाई स्कूल प्रभात सिंह गुरुहरसहाय के अधीन हैं- 3. वाला उत्तर, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झंगड़ भैणी, सरकारी मिडिल स्कूल महातम नगर, सरकारी हाई स्कूल कावां वाली, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हस्ता कलां, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़के) फाजिल्का, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाधूका, सरकारी मिडिल स्कूल सलेमशाह , सरकारी हाई स्कूल मौजम, सरकारी हाई स्कूल आसफ वाला, सरकारी हाई स्कूल नूर शाह। वर्तमान आदेश के अनुसार ब्लॉक फाजिल्का-1 के तहत सरकारी प्राइमरी स्कूल नवां हस्ता-2, फाजिल्का के तहत सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाणी मोहना राम, सरकारी प्राइमरी स्कूल -2 शामिल हैं।स्कूल झंगड़ भैणी, सरकारी प्राइमरी स्कूल गुलाबा भैणी, सरकारी प्राइमरी स्कूल दोना नानका, सरकारी प्राइमरी स्कूल तेजा रुहेला, सरकारी प्राइमरी स्कूल गट्टी नंबर-1, सरकारी प्राइमरी स्कूल ढाणी सद्दा सिंह, सरकारी प्राइमरी स्कूल मुहार जमसेर, सरकारी प्राइमरी स्कूल महातम नगर, सरकारी प्राइमरी स्कूल रेते वाली भैणी, सरकारी प्राइमरी स्कूल मुहार खिवा, सरकारी प्राइमरी स्कूल मानसा ब्रांच, सरकारी प्राइमरी स्कूल मुहार सोना, सकारी प्राइमरी स्कूल घुरका और सरकारी प्राइमरी स्कूल गुद्दर भैणी, सरकारी प्राइमरी स्कूल घुबाया, सरकारी प्राइमरी स्कूल सुखेरा जलालाबाद-1 ब्लॉक के अंतर्गत बोदला को बंद रखा गया है।

About ANV News

Check Also

Punjab Crime

गरीब महिला पर जिमींदार नें तेज़धार हथियार से किया हमला

पंजाब के श्री मुकतसर साहिब जिले में एक गरीब एवं एस.सी. श्रेणीं की महिला को …

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share